धर्मशाला। निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तिथि निर्धारित करने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है । ऐसे में अब भाजपा के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से प्रचार में डटे हुए हैं । उधर, हिमाचल चुनाव में विवादित और रेपिस्ट राम रहीम की भी एंट्री हुई है ।

मौजूदा भाजपा सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रामरहीम का आशीर्वाद लिया है । बिक्रम सिंह ठाकुर ने उनके दरबार में हाजिरी भरी है । बता दें कि साध्वियों से रेप मामले में जेल में सजायाफ्ता राम रहीम मौजूदा समय में पैरोल पर है और यूपी के बागपत में आराम फरामा रहा है ।


दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर यहां से फिर से चुनावी मैदान में हैं. उनका रामरहीम के दरबार में हाजिरी लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है । अब कांग्रेस ने पूरे मुद्दे पर भाजपा को घेरा है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनावी लाभ लेने के लिये राम रहीम का हमेशा इस्तेमाल करती है ।