भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूम का वीडियो वायरल हो गया था ,जिसे लेकर विराट ने लोगो से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वीडियो पर्थ में उनको होटल रूम का था। जहां होटल में एक अनजान व्यक्ति ने विराट कोहली के गैर मौजूदगी में उनके रूम का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। अब होटल ने इसे लेकर अपनी बयान जारी किया है और माफी मांगी है।

होटल ने बताया है कि उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और जो शख्स इसमें शामिल था उसे होटल के अकाउंट से हटा दिया गया है।इसके साथ ही बयान जारी कर विराट से माफी भी मांगी है। होटल की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की घटना दूसरी बार न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। क्राउन पर्थ नाम के होटल ने बयान जारी करते हुए बताया, “हम इस मामले में शामिल अपने मेहमान से माफी मांगते हैं। क्राउन ने इस मामले को सुलझाने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। जो शख्स इसमें शामिल था उसे हटा दिया गया है और क्राउंट के अकाउंट से भी उसे निकाल दिया गया है। जो ऑरिजनल वीडियो है उसे सोशल मीडिया से भी डिलीट कर दिया जाएगा।

विराट कोहली ने इस तरह जताई अपनी नाराजगी

कोहली ने वीडियो शेयर करने के साथ पोस्ट में लिखा, ‘मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं. उनसे मिलने के लिए भी काफी उत्साहित होते हैं. मैंने भी हमेशा उन्हें सराहा है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मगर यह वीडियो डराने वाला है। इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झिंझोड़ दिया है। यदि मैं अपने होटल के रूम में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो वास्तव में किसी भी दूसरी जगह की अपेक्षा कैसे कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और किसी की निजता में घुसपैठ से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं। कृपया लोगों को प्राइवेसी का ध्यान रखें और उसे मनोरंजन की चीज ना समझें। ‘

यह भी पढ़े :टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत,आखिरी ओवर में शमी ने पलटी बाजी