ticketless passengers caught - मुफ्त में ट्रेन यात्रा करने वालों की बढ़ गई तादात
ticketless passengers caught - मुफ्त में ट्रेन यात्रा करने वालों की बढ़ गई तादात

टीआरपी डेस्क

मुफ्त में ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की नसीहत रायपुर रेल मंडल कुछ ऐसे दे रहा है। बिना टिकट और प्रॉपर टिकट लिए मुसाफिरों को जागरूक करने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 4 वाणिज्य निरीक्षक, 13 टिकट चेकिंग स्टाफ, 4 आरपीएफ स्टाफ समेत 6 जीआरपी स्टाफ भी शामिल हुए।

इसमें गोंडवाना एक्सप्रेस में रायपुर से राजनांदगांव एवं राजनांदगांव से दुर्ग के मध्य तथा रायपुर स्टेशन पर चेकिंग की गई। इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में कुल 129 मामलों से 63105/- रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर मंअ प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।