इस राज्य में एक बार फिर शुरू हो सकता है वर्क फ्रॉम होम का कल्चर

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना महामारी की तर्ज पर वर्क फ्राम होम पॉलिसी लागू हो सकती है। दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से घर से काम करने की अपील की है।

बता दें कि दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वालों से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।

बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहने के कारण पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो घर से काम करें और निजी वाहन निकालने से बचें। 50% प्रदूषण केवल वाहनों से होता है।

लोगों को पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए। आप सरकार में मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार का सहयोग नहीं कर रही है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने जनता से किए पांच अनुरोध

  • मैं दिल्ली के लोगों से निर्माण गतिविधियों की रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं। निर्माण परियोजनाओं की तस्वीरें ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें
  • काम पर जाने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करें
  • सड़क पर वाहनों को कम करने के लिए यदि संभव हो तो घर से काम करें
  • दिल्ली में कहीं पर भी कोयला या लकड़ी जलती हुई दिखे तो सरकार को सूचना दें
  • ठंड से बचने के लिए बिजली के हीटर का प्रयोग करें, आग का नहीं