DHAKKAMUKKI

रायपुर। बूढ़ातालाब धरना स्थल में बीते कई दिनों से शिक्षाकर्मियों की बेवा महिलाएं भूख हड़ताल पर हैं। प्रदर्शनकारी महिलाएं आज पंचायत मंत्री के बंगले का घेराव करने जा रही थीं। जिन्हे रोकने का प्रयास पुलिस ने किया इसी दौरान धक्कामुक्की में 03 महिलाएं बेहोश हो गईं हैं। जिसके बाद तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी मिली है कि ये महिलाएं बीते कई दिनों भूख हड़ताल पर थीं। पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रही ये महिलाएं रैली निकाल रहीं थी। इस दौरान पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में महिलाएं अचेत हो गईं।

शिक्षाकर्मियों की बेवा महिलाएं और उनके परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 14 दिनों से बूढ़ातालाब पर धरना दे रही हैं। इनका कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें अनुकंपा नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं की गई है। इन्हीं में से एक महिला ने कल ही बूढ़ातालाब में कूदकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी।

देखें VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर