पारंपरिक भोजन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सिवनी (नैला) निवासी किसान छोटेलाल बरेठ के घर पलास के पत्ते से बने दोना और फुलकांस की थाली में बड़ी ही सादगी के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।

इस मौके पर किसान छोटेलाल बरेठ के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री का आरती कर आत्मीय स्वागत किया। भूपेश बघेल के स्वागत में छोटेलाल बरेठ के घर के द्वार पर रंग-बिरंगी रंगोलियां भी बनाईं।

इन पारंपरिक व्यंजनों का लिया स्वाद

मुख्यमंत्री ने किसान के घर की बाड़ी से निकले लाल और मुनगा भाजी का बड़े चाव से आनंद लिया। उन्होंने मुनगा, झुनगा, रखिया बड़ी, जिमिकंद, बर्रे भाजी, पालक भाजी, लौकी चना, दाल फ्राई, सील बट्टे से पीसी टमाटर चटनी का भी स्वाद लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर