
टीआरपी डेस्क
रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई । सोमवार की सुबह कुछ बदमाशों ने युवक का रास्ता रोका और चाकू से कई वार करते हुए उसकी जान ले ली बदमाशों ने युवक के गले पर वार किए कई वार किए जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

यह घटना गुढ़ियारी के नया तालाब इलाके की है। मरने वाले का नाम मोहन साहू था 32 साल का मोहन साहू नया तालाब के पास ही अपने परिवार के साथ रहता था घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हुई और इस मामले में शामिल तीन हत्यारों को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया।
अनिल महतो ने बताया कि मोहन ने झगड़े और मारपीट के बाद थूक चटवा कर उसे बेइज्जत किया था इसी वजह से अनिल ने पुखराज पटेल और अरविंद के साथ मिलकर मोहन की हत्या करने की प्लानिंग की।