आम जनता को राहत, 3 महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई, खाने-पीने की चीजों के घट सकते हैं दाम

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई को लेकर अच्छी खबर आ रही है। सितंबर की तुलना में अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर में तेज गिरावट देखी गई है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.77 परसेंट रही है जबकि सितंबर में इसकी दर 7.41 परसेंट रही थी। बता दें कि खुदरा महंगाई को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स द्वारा मापा जाता है।

खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई है, जो सितंबर में 7.41 फीसदी थी। हालांकि, यह लगातार 10वीं बार है जब सीपीआई प्रिंट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 फीसदी के अपर मार्जिन से ऊपर है।

आरबीआई का टारगेट महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच में बनाए रखने का है। इस साल जनवरी से ही खुदरा मगंगाई की दर 6 फीसदी की संतोषजनक सीमा से ऊपर बनी हुई है। थोक महंगाई दर अक्टूबर में गिरकर 19 माह के निचले स्तर 8.39 फीसदी पर रहा। डेढ़ साल के बाद अक्टूबर में पहली बार थोक महंगाई सिंगल डिजिट में रही है।

इससे पहले मार्च, 2021 में यह 7.89 फीसदी पर रही थी। अप्रैल, 2021 से थोक महंगाई लगातार 18 माह तक 10 फीसदी या उससे अधिक रही। सितंबर में यह 10.79 फीसदी पर थी जबकि एक साल पहले अक्टूबर, 2021 में यह 13.83 फीसदी थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर