नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट करवाएगी। दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट के लिए साकेत कोर्ट से इजाजत मिल गई है। दरअसल पुलिस को लगता है कि आफताब जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है।

श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल की गई आरी के संबंध में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात कर रहा है। नार्को टेस्ट के जरिए पुलिस पूरा सच जानने का प्रयास करना चाहती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…