विशेष संवादाता, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का आज चुनाव नई राजधानी स्थित होटल म,मेफेयर में संपन्न हुआ। इसके साथ ही आज आरडीसीए ग्राउंड में इनडोर पिच और जिम का भी उद्घाटन शाम को किया गया। उक्त चुनाव में निम्नलिखित पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए उनके नाम इस प्रकार हैं-
1) अध्यक्ष पद के लिए जुबिन शाह
2) उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमुख प्रमोद शंकर शर्मा
3) सचिव पद के लिए मुकुल तीवारी
4) सह सचिव पद के लिए जीएस मूर्ति
5) खजांची पद के लिए सिद्धार्थ पाठक