पखांजुर/कोयलीबेड़ा। naxal attack: छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लाक में देर रात नक्सलियों ने यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है। यात्री बस कोयलीबेड़ा में खड़ी थी तभी हथियार बन्द नक्सली बस के समीप पहुंचे और यात्री बस चालक परिचालक को बस से नीचे उतार कर आग लगा दी। यात्री बस हबीबा बस ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है। बस के पास नक्सलियों ने पोस्टर भी फेंके है।
naxal attack: इसके अलावा नक्सलियों ने जिरमतराई और पीव्ही 45 एवं अखमेटा में लगे जिओ टावर को भी आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने सभी जगह घटनाओं के बाद मौके पर प्रिंटेड पर्चे फेंककर 22 नवम्बर को काँकेर,कोंडागांव और नारायणपुर जिले को बन्द रखने कि अपील की है।