रायपुर: प्रदेश में कल यानि 24 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक अहम कैबिनेट बैठक करने जा रहे है। इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कई अहम निर्णय लिया जा सकता है। वहीं आदिवासी आरक्षण की कटौती के बाद राज्य सरकार विधानसभा में आरक्षण बहाली को लेकर प्रस्ताव ला सकती है। कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है। (Chhattisgarh cabinet Meeting)

जानकरी के अनुसार विधानसभा की विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर को है। बता दे की अगले साल चुनाव होने है जिसे लेकर प्रदेश में अभी से राजनीती गर्म हो चुकी है। ऐसे राज्य सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से एक्शन मूड में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विभागों की समीक्षा किए है। इसके बाद भेंट मुलाकात के जरिए सीएम भूपेश बघेल लोगों से योजनाओं को लेकर जानकारी ले रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर