Gujarat Assembly Elections 2022: 32 साल बीजेपी में रहने के बाद अब कांग्रेस में शामिल हुए जयनारायण व्‍यास

अहमदाबाद। गुजरात व‍िधानसभा चुनाव 2022 के बीच राज्‍य के पूर्व मंत्री जय नारायण व्यास कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं। बता दें कि 75 वर्षीय जय नारायण व्यास ने पांच नवंबर को ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब 32 साल भाजपा में रहे।

सोमवार को जय नारायण व्यास और उनके बेटे समीर व्‍यास ने अहमदाबाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्‍यता ली। अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस के अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। जय नारायण व्‍यास पांच नवंबर को बीजेपी छोड़ने की पुष्‍ट‍ि की थी, तब ही कहा था क‍ि उनके पास आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के व‍िकल्‍प हैं।

गुजरात में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले 75 वर्षीय जय नारायण व्यास पिछले 32 साल से भाजपा (BJP) के साथ थे। कहा जा रहा था कि वह 2017 में पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद से नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी इस बार उन्हें चुनावी मैदान में उतार देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिरकार उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर