टीएस सिंहदेव

रायपुर। भानुप्रतापपुर में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की साख दाव पर है। दुष्कर्म के मामले में भाजपा भेले ही बैकफुट पर आ गई है मगर टक्कर अभी भी कांटे की है। शायद यही वजह है कि कांग्रेस को 15 साल बाद सत्ता में लाने वाली जय और वीरू की जोड़ी एकबार फिर से भानुप्रतापपुर में चुनावी कमान एक साथ संभालने जा रही है।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुबह 10.30 बजे सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भानुप्रतापपुर के लिए एक साथ रवाना हो सकते हैं।

बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों में इस उप चुनाव के लिए ताकत झोंक दी है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

अगले दिन यानी 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री दुर्गुकोंदल और चारामा में जनसभा के बाद रोड शो में भी शामिल होंगे। प्रचार के अंतिम दिन यानी 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बघेल कोरर और लखनपुरी में सभा को संबोधित करने वाले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवम्बर, एक दिसम्बर और तीन दिसम्बर को ताबड़तोड़ जनसभाओं और रोड शो में शामिल होने वाले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर