जल्द ही यात्रियों को मिलेगी राहत! अंबिकापुर से सीधे दिल्ली तक चलेगी ट्रेन, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह करेगी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
जल्द ही यात्रियों को मिलेगी राहत! अंबिकापुर से सीधे दिल्ली तक चलेगी ट्रेन, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह करेगी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

IRCTC Rules: आजकल ट्रेन में सफर करना बहुत आसान हो गया है। पहले लोगो को टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती थी लेकिन अब आईआरसीटीसी की मदद से ऑनलाइन टिकट ले सकते है। इस ऑनलाइन के जमाने में अब नॉर्मल टिकट से लेकर तत्काल और तत्काल प्रीमियम टिकट तक की सुविधा मिलती है। अब IRCTC ने एक नया रूल निकाला है जिसमें अब ऑनलाइन टिकट बुक करवाने से पहले आपको वेरिफिकेशन करवाना होगा। अगर आप इसे नहीं करवाते हैं, तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं।

आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक करवाने से पहले वैरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होता है। इसमें आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है, जिन्हें कंफर्म करवाना होता है।

ऐसे करवा सकते हैं वैरिफिकेशन:-

स्टेप 1
आप भी अगर ट्रेन से यात्रा करते हैं और आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको भी वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है।

स्टेप 2
फिर यहां पर आपको अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी।

स्टेप 3
इसके बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों पर अलग-अलग वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा। इसे आपको यहां दर्ज कर वेरिफाई करवाना है, जिसके बाद आपका वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। फिर आपको टिकट बुक करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर