भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली बार खेले जाने वाले महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले इस विश्वकप में भारत की महिला अंडर-19 टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा करेंगी । बीसीसीआई ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है।

यह टूर्नामेंट अगले साल 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप खेलने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने अलग से टीम घोषित की है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 दिसंबर से होगा। जबकि आखिरी मुकाबला 4 जनवरी 2023 को खेला जाएगा।

पहली बार हो रहा विमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप

आईसीसी पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप आयोजित करा रही है। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत को ग्रुप-डी में मेजबान साउथ अफ्रीका, यूएई के साथ रखा है। हर ग्रुप से टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। इस राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां से टॉप चार टीमें 27 जनवरी को सेमीफाइनल खेलेंगी और फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अंडर-19 भारतीय महिला टीम

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी. त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हुरले गाला, ऋषिता बासु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रशवी चोपड़ा, टिटास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा नाज्ला सीएमसी, यशश्री।

अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हुरले गाला (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रशवी चोपड़ा, टिटास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।