TARAN DAURA (1)

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बलौदा विकासखंड के सुदूर क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र खैजा और खिसोरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खैजा स्थित केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

ट्रक में मोटे की बजाय पतला धान…

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र खैजा में खड़े ट्रक में लोडेड धान को उतरवाकर धान की मात्रा और किस्म कीजांच कराई। जांच के दौरान ट्रक में मोटा धान के बदले अधिकांश बोरो में सरना धान पाया गया। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्र खैजा में गत दिवस में खरीदे गए धान के बोर बिना सीले और बिना स्टाकिंग किए अव्यवस्थित रखा हुआ पाए गए। तथा रैन्डम तौल करने पर कई बोरो में मानक वजन से कम वजन पाया गया।

केंद्र प्रभारी को हटाने के निर्देश

कलेक्टर ने जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र खैजा में धान खरीदी कार्य में अनियमितता पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी सह प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए धान खरीदी केन्द्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर