Accident Chlorine gas leaked in swimming, more than 10 children unconscious, hospitalized
Accident Chlorine gas leaked in swimming, more than 10 children unconscious, hospitalized

विजयवाड़ा। Accident: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में एक नगरपालिका स्विमिंग पूल में अचानक क्लोरीन गैस रिसाव हो गया है, जिससे 8 से 14 वर्ष की आयु के 10 से ज्यादा बच्चों बेहोश हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक बीमार छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Accident: समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जब बच्चे स्विमिंग पूल में ट्रेनिंग ले रहे थे, उसी दौरान पूल में क्लोरीन लीक होने से बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं। बताया जा रहा है कि, सभी बच्चे 50 मीटर के पूल में तैर रहे थे, इसी दौरान 25 मीटर के पूल के एक टैंकर से क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ। स्विमिंग पूल अकादमी के पर्यवेक्षक ने बताया कि सभी छात्र 11 दिसंबर को एलुरु में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

Accident Chlorine gas leaked in swimming, more than 10 children unconscious, hospitalized
Accident Chlorine gas leaked in swimming, more than 10 children unconscious, hospitalized

10 बच्चे अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर

Accident: 10 बीमार बच्चों को सरकारी अस्पताल में इलाज के भर्ती किया गया है वहीं 1 बच्चे को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया और बाद में एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अब इस छात्र की तबीयत भी स्थिर बताई जा रही है।