तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' ने बरपाया कहर…तीन घंटों में 65 से ज्यादा पेड़ उखाड़ फेंके, कई घरों की उड़े छतें
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' ने बरपाया कहर…तीन घंटों में 65 से ज्यादा पेड़ उखाड़ फेंके, कई घरों की उड़े छतें

नेशनल डेस्क। चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात यह तूफान तमिलनाडु में तट को पार करते हुए 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महाबलिपुरम के पास पहुंच गया था। तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है। कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है। अब यह तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया है। दोपहर तक तूफान के कमजोर पड़ने के आसार हैं।

तीन घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया है। मात्रा तीन घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं। तूफान के कारण मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं। ऐसे में यातायात बाधित हो गया है। जीसीसी उन्हें हटाने के उपाय कर रही है। निचले श्तरी के आकार वाले क्षेत्रों में रुके पानी को बाहर निकालने के लिए मोटर पंपों का प्रयोग किया जा रहा है। चक्रवात के कारण भारी हवाओं और बारिश से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई। गनीमत रही कि किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हो पाया है।

Trusted by https://ethereumcode.net