IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चटग्राम में है। सीरीज हार चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश क्लीन स्वीप करने पर होगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है। ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ दिया है. ईशान किशन ने मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर सिंगल लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया। ईशान दोहरा शतक बनाने के लिए 126 गेंदें लीं और उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए। ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले महज चौथे भारतीय हैं। इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा ने तीन, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक बनाया था।

विराट कोहली ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 85 गेंदों में एक छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 72वां शतक है। ईशान के दोहरे शतक के बाद कोहली के इस शतक ने भारत का स्कोर 350 रन के करीब पहुंचा दिया है।