
टीआरपी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 11 दिसंबर’ को नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे । गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी । इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है ।

वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का किराया
- बिलासपुर से रायपुर
चेयर कार। 470
एग्जीक्यूटिव क्लास। 905 - बिलासपुर से दुर्ग
चेयर कार। 635
एग्जीक्यूटिव क्लास 1155 - बिलासपुर से राजनंदगांव
चेयर कार। 690
एग्जीक्यूटिव क्लास। 1265 - बिलासपुर से गोंदिया
चेयर कार। 865
एग्जीक्यूटिव क्लास। 1620 - बिलासपुर से नागपुर
चेयर कार 1077
एग्जीक्यूटिव क्लास। 2045