नई दिल्ली : आज से रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy Live Broadcast & Streaming) की शुरुआत हो गयी है। बीसीसीआई के मुताबिक टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें खेलेंगी। सभी टीमों को अलग-अलग पांच ग्रुपों में बांटा गया है। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाइ करेंगी। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 20 फरवरी 2023 को खेला जायेगा।

रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 8.15 बजे शुरू होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर