रायपुर। 2004 बैच के IAS अफसर धनंजय देवांगन के वीआरएस को सीएम भूपेश बघेल ने मंजूरी दे दी है। वे आज 16 नवम्बर को अपरान्ह से सेवानिवृत्त किये गए हैं। धनंजय देवांगन ने पिछले हफ्ते ही VRS के लिए आवेदन दिया था, जबकि वे फरवरी में रिटायर होने वाले थे। खबर यह भी है कि वीआरएस मंजूर करते हुए सीएम बघेल ने देवांगन की रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) में सदस्य के पद पर नियुक्त भी कर दिया है। हालांकि इसके विधिवत आदेश कल जारी किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर