नई दिल्ली : देश में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। बता दे की अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में आज, यानी 16 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट (Gold Silver Price) में भारी गिरावट आई है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। (Gold Price Today 16 December 2022)

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है। कल सोने का भाव 575 रुपये गिरकर 54,099 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी का रेट (Silver rate Today) आज कल के बंद भाव से 256 रुपये टूटकर 67,562 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी का रेट आज 67,673 रुपये पर ओपन हुआ था। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1,472 रुपये गिरकर 67,830 रुपये पर बंद हुआ था।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.01 फीसदी गिरा है। वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) कल के बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रही है। कल, यानी गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 1.05 फीसदी टूटकर और चांदी का रेट 2.12 फीसदी गिरकर बंद हुआ था।

गुरुवार को तीन फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा भाव में 320 रुपये या 0.59 फीसदी की गिरावट देखी गई और बाजार खुलने पर यह 54,348 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। तीन मार्च 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत भी कल 1,201 रुपये या 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर