Avatar The Way of Water Review: हॉलीवुड की जिस मचअवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का सभी को इंतजार था आज वो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लोगो को फिल्म काफी पसंद आई है। जेम्स कैमरून (James Cameron) अपनी फिल्मों के जरिए जिस सिनेमाई दुनिया को रचते हैं और जिन अनूठी कहानियों को अपने लाजवाब अंदाज में बयां कहते हैं, उनकी कल्पना करना भी किसी के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

फिल्म ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar The Way of Water) ऐसी ही एक फिल्म हैं जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। हालांकि जेम्स कैमरून 13 साल पहले अपनी ही फिल्म ‘अवतार’ के ज़रिए सिनेमाई पर्दे पर पैनडोरा के अनूठे संसार को एक बेहद अलहदा अंदाज में दिखाने का करिश्मा कर चुके हैं, लेकिन इस बार जंग पानी के भीतर लड़ी जाती हैं जिसे बड़े ही हैरतअंगेज ढंग से पेश किया गया है।

अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के वीएफएक्स की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस बिल्कुल अलग ही अनुभव करने वाली है। जेम्स की नावी की यह दुनिया पंचतत्व के एक तत्व पर आधारित है। भारतीय पौराणिक ग्रंथों में पानी में रहने वाले तरह-तरह जीवों का वर्णन किया गया है। जेम्स के करीबियों की मानें तो, उन्होंने अवतार हिंदू धर्म से प्रेरित होकर ही बनाई है।

13 साल बाद रिलीज हुई फिल्म‌ ‘अवतार’ की सीक्वल ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ जैम्स कैमरून के लाजवाब इमैजिनेशन और आधुनिक टेक्नोलॉजी का ऐसा खूबसूरत संगम है कि इसे सिनेमा के बड़े पर्दे पर और हो सके तो थ्री डी फॉर्मेट में देखा जाना चाहिए. फिल्म 3.12 घंटे लम्बी है और ऐसे में फिल्म कहीं-कहीं पर नीरस होने का एहसास भी पैदा करती है, लेकिन टोटैलिटी में यह फिल्म जेम्स कैमरून का ऐसा सिनेमाई कारनामा है जिसे लम्बे समय तक तक याद किया जाएगा।

जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ में ऑडियंस को साल 2154 में बसी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया से मिलवाया था। जहां नीले रंग के लोगों की आबादी दिखाई थी। जेम्स ने इन्हें नावी का नाम दिया था। दिखने में यह भले ही इंसानों की तरह हो, लेकिन ये इंसान नहीं हैं। वहीं अब फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म की दूसरी कड़ी में हवा के बाद अब नावी की पानी में बसी दुनिया को दिखाया है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में दिखाया गया है कि नावी किस तरह से पानी में रहते हैं, जीवों से दोस्ती और प्यार करते हैं।

फिल्म को अभी तक जिसने भी देखा है वो इसकी तारीफ ही कर रहा है। अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक हर कोई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को देखकर बस दंग ही रह गए हैं। जेम्स कैमरून की काल्पनिक दुनिया लोगों के जहन पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। भारत में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की धमाकेदार एडवांस बुकिंग हो रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में 20 करोड़ का करोबार भी कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर