नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2023 की सभी बड़ी प्रवेश परीक्षा (all major entrance examinations calendar) का कैलेंडर जारी कर दिया है। मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा। एनटीए एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए छात्रों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा। (NEET UG 2023 Exam Date)

वहीं नीट 2023 (NEET 2023) का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। हर साल नीट एग्जाम के लिए हजारों बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। इस साल हुए नीट यूजी एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। वहीं एनटीए ने गुरुवार को जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी। एनटीए द्वारा आयोजित शेष प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें भी देर रात जारी कर दी गईं। एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष पाठ्यक्रमों के लिए यूजी प्रवेश परीक्षा 9 मई को निर्धारित की गई है।

बता दे की एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष कोर्सेज में एडमिशन के लिए अगले साल अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम 7 मई को करवाए जाएंगे. हालांकि, अभी नीट यूजी एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस बात की संभावना है कि रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन प्रोसेस 1 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएगा। नीट यूजी एग्जाम देश में होने वाला सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है।

CUET 2023
इसी तरह देश भर की तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (UG Courses) में एडमिशन के होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) की परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। CUET 2023 की परीक्षाएं 21 से 31 मई 2023 तक आयोजित की जाएंगी।

ICAR AIEEA 2023
वहीं जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR AIEEA 2023) के एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 26, 27, 28 और 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर