अमेरिका के हवाई में सोमवार को एक फ्लाइट भारी टर्बुलेंस का शिकार हो गई। यह हादसा हवाईयन एयरलाइंस की HA35 फ्लाइट के फीनिक्स से होनोलूलू जाते वक्त हुआ। उड़ान भरने के महज 30 मिनट बाद ही प्लेन में टर्बुलेंस हुआ। इसमें मौजूद 278 यात्रियों में से 36 लोग घायल हो गए। होनोलूलू आपातकालीन चिकित्सा सेवा की ओर से कहा गया है कि ग्यारह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल होने वालों में एक 14 महीने का बच्चा भी शामिल है।

एयरपोर्ट पर किए गए सुरक्षा इंतजाम

फ्लाइट ने सुबह 10:50 बजे होनोलूलू में सुरक्षित लैंडिंग की। हवाईयन एयर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि घटना के वक्त फास्टन सीटबेल्ट लगी हुई थी। स्थिति को देखते हुए प्लेन के उतरने से कुछ समय पहले ही गेट10A पर दर्जनों फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और राज्य विमान बचाव अग्निशमन टीम को एयरपोर्ट पर बुलाया लिया गया था।
प्लेन की छत से टकराए पैसेंजर
फ्लाइट में ट्रैवल कर रही पैसेंजर कायली रेयेस ने बताया कि प्लेन लैंडिंग से लगभग 30 मिनट की दूरी पर था जब अफरा-तफरी मच गई। उनकी मां बैठी हुईं थी, लेकिन वह घटना के वक्त अपना सीटबेल्ट नहीं बांध पाईं। इसके चलते वह ऊपर की तरफ उछल गईं और प्लेन की छत से जाकर टकरा गईं।