अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में उपचुनाव होने है । 9 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया होगी। जिसका परिणाम 12 जनवरी को आ जाएगा। बता दें कि यह उपचुनाव 27 पदों के लिए होगी। उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराना शुरू कर दिया है। 23 दिसंबर नामांकन का आखिरी दिन है।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर उपचुनाव में 21 पंच, 4 सरपंच और 1 जनपद सदस्य के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा नगर पंचायत पार्षद पद के लिए भी उपचुनाव होंगे।(Ambikapur by-election)
बता दें अंबिकापुर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और नपं के उपचुनाव के लिए 26 तारीख को चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। इन पदों पर 23 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकता है।