टीआरपी डेस्क
रायपुर। रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल और शासकीय रेल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। रेल यात्री सुरक्षा अभियान के तहत जेबकतरों, उठाईगीरों की धरपकड़ भी की गई। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम अभियान में निकली।
अभियान टीम के प्रभारी उप निरीक्षक ए.जेड.चौधरी, आरक्षक एस.के.गिरी आरक्षक देवेश सिंह और शासकीय रेल पुलिस थाना भाटापारा के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक गोपी सिंह पैकरा के साथ संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग उधमपुर में चेकिंग के दौरान समय लगभग 13.15 बजे रायपुर से भाटापारा के मध्य एक आदतन आरोपी गिरफ्तार हुआ।
राजेश शर्मा उर्फ बाबू पिता-संतोष शर्मा ,उम्र- 27 वर्ष निवासी-प्रेम नगर राममंदिर के पास थाना-गुढियारी जिला-रायपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल एवं पर्स को मौका पाकर चोरी करता है। आरोपी के विरुद्ध शासकीय रेलवे पुलिस चौकी भाटापारा द्वारा ईस्तगासा क्रमांक 57/15/2022 धारा 151 107 116(3) सी.आर.पी.सी. दिनांक 21-12-2022 का मामला दर्ज किया गया।