नई दिल्ली : चीन में कोरोना ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। इसी के साथ भारत में भी इसका खतरा मंडराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य ने एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं पीएम मोदी ने भी आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान कोरोना और संबंधित पहलुओं पर चर्चा होग। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले सकते है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे। पीएम ने यह मीटिंग तब बुलाई है जब देश में ओमिक्रोन के बीएफ। 7 सब-वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई। संक्रमण के इसी वैरिएंट ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। स्थिति ऐसी है कि रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में बताया कि ”कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”