नई दिल्ली। पड़ोसी देशों द्वारा भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा  रही है । हाल ही में तवांग में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर टकराव व युद्ध की स्थिति निर्मित हो गई है। चीन की हर चाल पर भारत की पैनी नजर है और चीन की चुनौतियों  का भारत मुहतोड़ जवाब देगा । चीन के खिलाफ भारत और जापान की वायुसेना अगले महीने जापान में एक बड़ा अभ्यास करेंगी, जो इस तरह का पहला द्विपक्षीय युद्धाभ्यास होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास 16 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाना है। युद्ध अभ्यास को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एक अधिकारी ने कहा अभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग के अनुरूप किया जा रहा है।