नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के मामलों में आए उछाल के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में सप्ताह-दर-सप्ताह गिरावट जारी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और 22 दिसंबर को साप्ताहिक संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आठ राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों में वर्तमान में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। वहीं पांच राज्यों में देश के 78 प्रतिशत मामले हैं, जिनमें गिरावट जारी है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सात से 13 अक्टूबर तक औसत दैनिक मामले 2408 आ रहे थे, जो 1.05 प्रतिशत थे। 16 से 22 दिसंबर के बीच यह घटकर 153 ( 0.14 प्रतिशत) हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 दिसंबर तक वैश्विक कोरोना मामलों में भारत का योगदान केवल 0.03 प्रतिशत था। देश में इस सप्ताह में केवल 153 मामले सामने आए थे। वहीं जापान जैसे देश में 26.8 प्रतिशत यानी 1,54,521 मामले आए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर