बेंगलुरू से यह ट्राफी लेकर सुबह 9 बजे फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे। जिसके बाद ये ट्रॉफी मुख्यमंत्री निवास पहुंची। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – पड़ोसी राज्य ओडिशा में 13 जनवरी से शुरु हो रहे वर्ल्डकप की ट्रॉफी अंतिम पड़ाव में छत्तीसगढ़ आई है, मैं यहां की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से स्वागत करता हूं। ओडिशा और छत्तीसगढ़ भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़ा हुआ है। हॉकी के मामले में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और जशपुर इन दो शहरों का विशेष योगदान रहा है। इन दो शहरों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम किया है ये हॉकी की नर्सरी हैं। हॉकी में छत्तीसगढ़् ने राष्ट्रीय प्रतिभाएं जैसे सबा अंजुम, रेणुका, बलविंदर, विसेंट लकड़ा, जैसे खिलाड़ियों ने हमें गर्व का अवसर दिया है।