
टीआरपी डेस्क
रायपुर। नया रायपुर विकास प्राधिकरण(एनआरडीए)ने शनिवार की छुट्टी केंसिल कर दिया है। प्रमुख अभियंता ने अपने आदेश में कहा है कि अब शनिवार को भी आफिस आना होगा। इसका आदेश की वजह उन्होंने 5 दिन कार्यादेश के बाद भी अफसर-कर्मियों की लेटलतीफी से एनआरडीए के अभियांत्रिकी प्रभाग में फाइलों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है।
शनिवार को अधिकारियों, कर्मचारियों को बुलाया जाता है। मगर दो-चार को छाड़कर कोई आता नहीं। उन्हें शासकीय दायित्वों को निबटाने में कोई रुचि नही है। इसलिए अब, कार्यालयीन कार्यदिवस के अलावा शनिवार को कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया जाता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर रविवार को भी आफिस बुलाया जा सकता है। लिहाजा, बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े।