shaheed jawan bijapur

जगदलपुर। राजनादंगाव जिले में डीआरजी में पदस्थ जवान नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया। जवान शनिवार को अपने गृहग्राम आया हुआ था, जहां नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने मौका पाकर जवान के सिर में हमला किया फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने जवान को मेकाज रेफर करवाया, जहां देर रात अस्पताल पहुंचने के बाद जवान शहीद हो गया।

पुलिस के मुताबिक बीजापुर जिले के मिरतुर में रहने वाला आशाराम कड़ती राजनादगांव जिले में डीआरजी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। छुट्टी मिलने पर वह अपने घर मिरतुर आया हुआ था। मिरतुर के ही मंदिर पारा में जवान जब शनिवार को पहुंचा तो नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जवान को जैसे ही नक्सलियों ने देखा, पीछे से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जवान के सिर में गंभीर चोट आई।

जवान को पहले नेसलनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज भेज दिया। देर रात घायल जवान मेकाज पहुंचा, जहां इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर