CG News

रायपुर। करीब 20 से 25 वर्षों से लंबित भू-अर्जन मुआवजा की राशि आखिरकार आज किसानों को मिल ही गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भेंट मुलाकात के दौरान किसानों, ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में आज राशि का वितरण मुख्यमंत्री के हाथों किया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 2144 हितग्राहियों को कुल 14 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक राशि वितरित की। विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के भू अर्जन मुआवजा के रूप में 52 हितग्राहियों को 6.97 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई, जो 20 से 25 वर्षों से लंबित थी। चिटफंड ठगी का शिकार 146 हितग्राहियों को 11.49 लाख रुपए और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 1946 हितग्राहियों को 7.26 करोड़ रुपए की राशि वितरित की।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, विधायक गुलाब कमरो, बृहस्पति सिंह, अरुण वोरा, मोहित राम केरकेट्टा यशोदा वर्मा और मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद भी उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर