ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक बना डाला है। डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का ये 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 254 गेंदों पर 200 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए। डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट इस दौरान 78.74 का रहा है। वह ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऐसा किया है।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की
इस शतक के साथ वॉर्नर ने सचिन के आल टाइम रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड सचिन के पास है । सचिन ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं और वॉर्नर भी ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2021 में लगाया था। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उन्हें टीम से बाहर करने की बातें भी हो रही थीं। अब वॉर्नर ने अपने बल्ले से सभी का मुंह बंद कर दिया है। मेलबर्न की मुश्किल पिच पर उन्होंने अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है और टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक:
- विराट कोहली – 7
- जो रूट – 5
- स्टीव स्मिथ – 4
- केन विलियमसन – 4
- डेविड वार्नर – 3*
- चेतेश्वर पुजारा – 3