CJ BSP

बिलासपुर। केन्द्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा एक कैदी पैरोल की छुट्टी लेने के बाद फरार हो गया। इस मामले में केंद्रीय जेल के मुख्य प्रहरी द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

हत्या के मामले में मिली थी सजा

जेल प्रबंधन के मुताबिक रायपुर मुर्रा भट्ठी, पार्वती नगर, गुढियारी निवासी जितेन्द्र कुमार चेलक को रायपुर न्यायलय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रकरण क्रमांक 234/2011 धारा 120(बी), 449, 394, 398, 302, 34 भादवि 25(1-ख) (ख), 27 आर्म्स एक्ट मे दिनांक 08/08/2013 को अजीवन करावास की सजा सुनाई गई थी। उक्त कैदी को महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवांए छत्तीसगढ रायपुर के आदेश के परिपालन मे दिनांक 08/12/2022 को 16 दिवस की अस्थाई मुक्ति पर भेजा गया था। लेकिन पैरोल पूरा होने पर जब आरोपी वापस नहीं लौटा तो केंद्रीय जेल के मुख्य प्रहरी द्वारा सिविल लाइन थाने में कैदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर