नई दिल्ली। Corona: चीन सहित दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर लगातार कोरोना को लेकर रैंडम जांच की जा रही है। बुधवार को एयरपोर्ट से 13 यात्रियों को कोरोना संक्रमित होने के संदेह के चलते सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। इन सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद आइसोलेट किया गया और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी यात्री अलग-अलग देशों से हैं। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि इनमें एसिम्टोमैटिक कोरोना होने का संदेह है।। बता दें कि बीते दिन भी देशभर के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल कराया गया था।

दो विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट में उतरने वाले 11 यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। इन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, तमिलनाडु में चीन से आए दो लोग मंगलवार यानी 27 दिसंबर को कोरोना से संक्रमित मिले हैं। दोनों के ही कोविड सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं, इसमें छह साल की बच्ची भी शामिल है।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 0.44 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 16 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। अब दिल्ली में कुल एक्टिव केस 39 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में तीन कोविड मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,98,0615 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 0.44 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 16 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। अब दिल्ली में कुल एक्टिव केस 39 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में तीन कोविड मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,98,0615 हो गई है।