Get Alcoholics Alert In The New Year - ड्रंकन ड्राइव से बचने के लिए जनहित में पुलिस का वीडियो सन्देश
Get Alcoholics Alert In The New Year - ड्रंकन ड्राइव से बचने के लिए जनहित में पुलिस का वीडियो सन्देश

विशेष संवादाता, रायपुर

नए साल को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन तक ने सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए, तो गाड़ी वहीं जब्त की जाएगी। इतना ही नहीं, सादी वर्दी में पुलिस के जवान कोने कोने में तैनात रहेंगे। बाकायदा छत्तीसगढ़ पुलिस ने जनहित में ड्रंकन ड्राइव से बचने और उसके नुक्सान का वीडियो सन्देश भी बनाकर अपील किया है।

आबकारी विभाग की मानें तो इस साल तकरीबन 40 करोड़ की शराब नए साल के जश्न में एक दिन में बिकेगी। औसतन रोजाना 25 करोड़ की शराब प्रदेश में खप जाती है, लेकिन नए साल के जश्न में 15 करोड़ ज्यादा की शराब बिकने की संभावना है।

रात दो बजे तक 600 जवानों की गश्त

31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 600 से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रात 2 बजे ट्रैफिक पुलिस की टीम ब्रीद एनालाइजर से गाड़ी में आना-जाना करने वालों की जांच करेंगे। जो भी नशे में गाड़ी चलाते मिलेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उनकी गाड़ी भी जब्त की जाएगी।