Share Market:
Share Market

Sensex Closing Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 223 अंकों की बढ़त के साथ 61133 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18191 पर बंद होने में सफल रहा। बैंक निफ्टी 424 अंक चढ़कर 43252 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

मेटल और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयरों से बाजार को मिली मजबूती
गुरुवार के कारोबारी सेशन में बैंकिंग, मेटल और ऑयल व गैस सेक्टर का योगदान रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर हरे निशान पर जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।

गुरुवार को भारती एयरटेल, स्टेट बैंक, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में गिरावट दिखी। दूसरी ओर, रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 82.80 रुपये पर बंद हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर