टीआरपी डेस्क

बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है। बीते दिनों नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ा जिसके बाद तेजस्वी यादव और उनके भाई को बिहार की नई कमान मिली। राजीव रंजन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें राजीव छत्तीसगढ़ में CSPDCL के चेयरमेन भी रह चुके हैं
राजीव रंजन ने इस्तीफे के साथ ही कहा है कि अब मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली बीजेपी नहीं रही। इस बयान के बाद पार्टी ने विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। अब बहस छिड़ गई है कि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ दिया बयान दिया इसलिए निकले गए, जबकि राजीव ने निकलने के बाद यह कहा था।