3 जनवरी से भारत और श्रीलंका का पहला टी20 सीरीज खेला जायेगा। इस टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक स्टार खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है। ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में …

हो सकता है इस खिलाड़ी का डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शुभमन गिल को भारत की तरफ से पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड टूर पर भी शामिल किया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए थे। शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके हैं. कई क्रिकेट पंडित ये मानते है कि गिल सुपरस्टार विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 15 वनडे मैचों में 687 रन बनाए हैं।