CG VIDHANSABHA

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण का मुद्दा अहम रहा। सदन के अरंभ से ही विपक्ष आरक्षण को लेकर सवाल-जवाब करता दिखा। हालांकि प्रश्नकाल तक आरक्षण को लेकर कुछ देर के लिए शोर थमा, लेकिन जैसे ही प्रश्न काल समाप्त हुआ, प्रश्नकाल को लेकर मुद्दा गरमा गया। प्रश्नकाल के बाद आरक्षण विधेयक पर विपक्ष फिर से आक्रामक हो गया।

सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर रखी बात, जिसके बाद सदन में विपक्ष ने सरकार का विरोध जताना शुरू कर दिया। हंगामे और शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

वहीं विधानसभा की कार्रवाई पुनः शुरू होने के बाद फिर से आरक्षण विधेयक में देरी का मुद्दा उठा। आरक्षण विधेयक में देरी के मसले पर देर तक हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि राजभवन और राज्यपाल के प्रति मर्यादा का पालन होना चाहिये। राज्यपाल पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। राज्यपाल पर कोई भी अशोभनीय बात सदन की मर्यादा के विपरीत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर