रायपुर : प्रदेश में कुछ दिनों से तापमान में लगतार गिरावट का दौर जारी। बता दे की उत्तर भारत में हो रही बर्फ बारी की वजह से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली,राजस्थान सहित अन्य राज्यों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में कई राज्यों में बर्फीली हवाओं का और सितम देखने को मिलेगा। वहीं बाकि जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। फिलहाल राजधानी रायपुर का मौसम सामान्य बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी धूप छाव का सिलसिला जारी है। सुबह से आसमान में छाए रहे बादल। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। जिसकी वजह से न्यूनतम पारा 13 से 14 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। इसके साथ ह पेंड्रा में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। पेंड्रा में पारा पहुंचा न्यूनतम 9 डिग्री रहा तो वही अमरकंटक में न्यूनतम 7 डिग्री पारा रहा। इसके साथ ही प्रदेश के कई जगहों पर कोहरे छाने से आवागमन पर असर है। आने वाले तीन दिनों में और भी ठंड बढ़ने की संभावना।