Assembly Updates
Assembly Updates

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। वही आज विधानसभा में हंगामे के आसार है। आज विधानसभा में नारायणपुर का मुद्दा गुंज सकता है। आरक्षण को लेकर भी आज विपक्ष फिर से हमलावर हो सकता है। वहीं आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वाणिज्य व उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का जवाब देंगे। वहीं ध्यानाकर्षण में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बलरामपुर- रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के संभाग में मुआवजा वितरण राशि मे अनियमितता किया जाने की ओर जन संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा तेलीबांधा एक्सप्रेस वे का निर्माण गाइडलाइन के अनुरूप नही किये जाने की ओर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महालेखापरीक्षक से प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य 9के वर्ष 2021-22 के वित्त लेख खंड1-2 तथा विनियोग लेखे छत्तीसगढ़ शासन पटल पर रखेंगे। आज विधानसभा में राजीव युवा मितान क्लब के गठन, स्वास्थ्य व्यवस्था, 36वें राष्ट्रीय खेल आयोजन, स्वास्थ्यकर्मियों के नियमितिकरण व शराबबंदी सहित कई मुद्दों पर आज सदन में सवाल लगे हैं।