First-accident-in-Joshimath-Bhagwati-temple-collapsed
First-accident-in-Joshimath-Bhagwati-temple-collapsed

नई दिल्ली। First accident in Joshimath: उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। भूस्खलन की जद में आने से भगवती मंदिर धराशायी हो गया। बताया जा रहा है कि सिंहधार वार्ड में यह पहला मामला है। अभी तक सिर्फ दीवारों में दरारें ही आई थीं, लेकिन अब मंदिर गिरने से लोगों में दहशत का माहौल है।

First accident in Joshimath: बता दें कि जोशीमठ घरों में दरार आ गई हैं. जमीन फटने लगी है और सड़कें धंस चुकी हैं। बेतरतीब निर्माण,जल रिसाव और मिट्टी का कटाव लोगों के लिए आफत बन गई है। अब तक 603 घरों में दरारें आ गई हैं. कई घर गिरने की कगार पर हैं।

6 और परिवारों इलाके से शिफ्ट किया

First accident in Joshimath: इसके चलते शुक्रवार को भी प्रशासन द्वारा 6 और परिवारों इलाके से शिफ्ट किया गया है। जिसके बाद यहां से अब तक 44 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है। इनके घर पूरी तरह से धराशायी होने की स्थिति में हो गए हैं। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और फर्श तक धंस चुके हैं।