रायपुर : प्रदेश में कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छत्तीसगढ़ के कई इलाके शीतलहर की चपेट में है। वहीं मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 24 घंटे तक प्रदेश के 8 दिलों में शीतलहर पड़ने वाली है। राज्य में कबीरधाम और अंबिकापुर सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। सबसे न्यूनतम तापमान कबीरधाम ( 2.7 डिग्री ) में दर्ज किया गया है।

सर्दी की वजह से आम जनता का बुरा हाल है। राज्य के कई जिलों के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। कोरिया, अंबिकापुर,बिलासपुर, चिरमिरी, मैनपाट, पेंड्रा से लेकर रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल के दिन सर्दी ने देशभर में एंट्री मारी। 1 जनवरी से ही देश के अलग अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंडी का सितम इस बार मकर संक्राति पर भी रुकने वाला नहीं है।