CG News Nava Raipur Premier League-23 from today, Excise Minister Kawasi Lakhma will inaugurate
CG News Nava Raipur Premier League-23 from today, Excise Minister Kawasi Lakhma will inaugurate

नवा रायपुर। CG News: विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 10 जनवरी से नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन सेक्टर 25 स्थित ग्राम राखी के मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा करेंगे ।

CG News: नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक रामसागर कौशले ने बताया कि शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय विकास उपाध्याय तथा विशिष्ठ अतिथि छ.ग. कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल होंगे ।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन, कैरम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसमें
संतोष वर्मा, सत्येन्द्र देवांगन, लोकेश वर्मा, गालव चंद्राकर, सुरेश ढिढी, सुमीत चौबे, राजेश ठक्कर, नीरज राय को क्रिकेट प्रभारी बनाया गया है।