भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत को एक बड़ा झटक लगा है। टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हुए अय्यर

पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर बैक इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) खुद ट्वीट कर दी है। बीसीसीआई के ट्वीट के मुताबिक रिहैब के लिए श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) भेजा गया है। श्रेयस अय्यर के रिपलेसमेंट के तौर पर मध्य प्रदेश के दायें हाथ के युवा बल्लेबाज रजत पटीदार को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें श्रेयस अय्यर के लिए 2022 शानदार रहा है। इस साल अय्यर के बल्ले से जमकर रन निकले और वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। 2022 में वनडे में उन्होंने 17 मैचों में 724 रन बनाए।